News Detail

पसमांदा आंदोलन के जनक असीम बिहारी की जयंती पर किया याद

image

आज 15 अप्रैल को हज़रत मौलाना अली हुसैन आसिम बिहारी का जन्म दिवस है , शायद बहुत से लोगो ने इनका नाम भी न सुना हो मैं भी नही जानता था क्योंकि आज से एक वर्ष पूर्व मुझे भी किसी ने नही बताया , ऐसे महापुरुष को आप यदि गूगल भी करेंगे तो कुछ खास नही मिलेगा और न ही किसी किताब में जिस प्रकार सर सैयद और मौलाना अबुल कलाम को याद किया जाता है उस प्रकार से आपको इनका परिचय प्राप्त नही हो सकेगा , लेकिन आपको दो दिन के अशराफ नेता अब्दुल्लाह आज़मी के बारे में बहुत कुछ ज़रूर मिल सकता है , ये कमी न किसी मीडिया की है औऱ न ही गूगल की ये कमी हमारी है जो हमारे पिछड़ेपन को और उनके जागरूकता को दर्शाती है ! हज़रत मौलाना आसिम बिहारी ने अपनी पूरी ज़िंदगी पिछड़े ( पासमान्दा ) मुसलमानो की हक़ की लड़ाई के लिए लगा दी , और पिछड़े मुसलमानो की शिक्षा के लिए सदैव प्रयासरत और चिंतित रहे , मैं नीतीश कुमार बिहार सरकार का शुक्रगुजार हूं जिसने इनके जीवन परिचय को बिहार के आवाम से रु ब रु करवाया और कक्षा 8 की किताब में इनकी जीवनी को जगह दी । मुसलमानों को खास कर के पासमान्दा समाज के लोगो की यही शिकायत रही है कि उन्हें कोई अच्छा नेता नही मिला लेकिन उनक