भाजपा में उत्तर प्रदेश सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपने सरकारी आवास पर पसमांदा हितों के लिये लंबे समय से संघर्ष कर रहे सामाजिक संगठन आॅल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के रमज़ानुल मुबारक के कलेन्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार हमारी सरकार पसमांदा समाज के कल्याण के लिये कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनविकास योजना के माध्यम से अल्पसंख्यक विशेषकर पसमांदा बाहुल्य क्षेत्रों में उनके पीने का पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ के लिये विशेष कार्यक्रम चलाकर उन्हें जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं भी पसमांदा समाज से आता हूं लेकिन पार्टी ने किसी भी स्तर पर भेदभाव न कर सदैव वंचितों, उपेक्षितों एवं साधनहीनों को सम्मान देने का काम किया है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अनवर अंसारी ने कहा कि हमारा संगठन देश के 11 राज्यों में संगठनात्मक रूप से स्थापित होकर देश के पसमांदा समाज को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अन्य विकसित समाज की भांति स्थापित करने हेतु प्रयासरत है। बोले शीघ्र ही पूरे देश में संगठन का ढांचा स्थापित कर पसमांदा समाज को उनकी संख्या के अनुरूप राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिये देश व्यापी आंदोलन किया जायेगा।