News Detail

हमारा संगठन किसी भी फिरके की सरपरस्ती नहीं करताः परवेज़ हनीफ

image

दिनांक 24 फरवरी, 2023 को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ज़ूम मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ हनीफ ने की। परवेज़ हनीफ ने एक बार फिर से संगठन की विचारधारा को लोगों को बताया जिससे कि किसी को कोई कन्फ्यूजन न रहे। उन्होंने कहा कि संगठन सही दिशा में जा रहा है। हमारे संगठन में सिर्फ पसमांदा ही हैं मगर उनमें से ज्यादातर लोग अलग-अलग फिरकों/जाति मसलकों से आते हैं मगर हमारा संगठन किसी भी फिरके की सरपरस्ती नहीं करता। हम सिर्फ और सिर्फ पसमांदा के लिये काम करते हैं फिर वह चाहे किसी भी फिरके/जाति को हो। इस अवसर पर संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रवादी है जिसका काम है पसमांदा मुसलमानों को जागरुक करना फिर वह चाहे किसी भी जाति का हो हमारे लिये यह काफी है कि वह पसमांदा है, अगर वह पसमांदा है तो हमारा भाई है। श्री यूनुस ने आगे कहा कि हर संगठन में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं जिनकी सोच विभिन्न होती है। हमारे संगठन में भी सबकी अपनी-अपनी सोच है। मगर इसके बावजूद भी मैं यही कहूंगा कि सोच कोई भी हो मकसद सिर्फ पसमांदा मुसलमानों के लिये काम करने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन ही जातिवाद पर है अगर हम में से कोई भी अशराफ वर्ग को अपना मसीहा या लीडर समझता है तो उसे इस संगठन में रहने की कोई वजह नहीं बनती। श्री यूनुस ने आगे कहा कि हमारे संगठन के नियुक्ति लेटर पर साफ लिखा है कि हम सच्चे राष्ट्रवादी और हुजूर मोहम्मद स0अ0 के आखिरी खुतबे पर चलने वालों में से हैं जिसमें पिछड़े मुसलमानों (पसमांदा) को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ना है, उनके सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक स्तर को देश के साथ जोड़ना है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष शारिक अदीब, राष्ट्रीय महासचिव अकरम कुरैशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नफीस मंसूरी, राष्ट्रीय संरक्षक मोहम्मद अहमद, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस, प्रदेश प्रवक्ता एड. शमीम अनवर अंसारी, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कलीम अंसारी, श्रीमती मुबीना बी, इबादुल अंसारी, मोहम्मद अली अंसारी, अयाज़ अहमद, एहतेशाम अयूबी आदि पसमांदा कार्यकर्ता मौजूद रहे।