News Detail

आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने पसमांदा बेदारी को लेकर की बैठक

image

दिनांक 18/2/23 को जामिया नगर जोहरी फार्म में पसमांदा एक्टिविस्ट जनाब सज्जाद अंसारी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली ओर दलित मुस्लिम को संघटित करने के लिए विभिन्न संगठनों के लिए काम करने वाले युवा साथी मुसहिब साहिब से पसमांदा महाज को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश में खास तौर से पसमांदा बिरादरी को उसके हकूक / अधिकारों को ले कर उसमे बेदारी ओर सियासी पार्टियों में हिस्सेदारी को लेकर बात चीत हुई खास तौर से गोरखपुर और पूर्वांचल के जिलों को लेकर तबादला ए खयाल हुआ ।