News Detail

सलीम पटेल का सम्मान एवं स्वागत

image

सामाजिक सेवा एवं उत्थान के लिए हमेशा सक्रिय योगदान करने वाले सलीम पटेल को ll ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ll के मध्य प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है ll इस नियुक्ति पर सभी स्नेही साथियों ने सलीम पटेल का सम्मान एवं पुष्प माला पहना कर स्वागत किया साथ ही मिठाई खिलाकर समाज सेवा एवं उत्थान की गतिविधियों को संचालित करने के लिए अनेकों हार्दिक शुभकामानांए प्रेषित की जिसमे विशेष रूप से शांतनु दीक्षित आजिम् हाशिम रियाज़ हुसैन लव जोशी शेख शब्बीर इकबाल कुरैशी अहमद पटेल सैय्यद असलम मो जाफर अलीम भाई इमरान पटेल मोहसिन सहित अनेकों साथी उपस्थित रहे