News Detail

दानिश आजाद अंसारी साहब के साथ की गईं अभद्रता किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़

image

दिनांक 26/1/2023, 9: 30PM पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर ज़ूम मीटिंग आयोजित की गई, मीटिंग में उपस्थित सभी पसमांदा एक्टिविट्स ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दी और आपसी तालमेल एवम् भाईचारा कायम करने पर बल दिया तथा सकारात्मकता के साथ देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने का प्रण लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा द्वारा पसमांदा समाज के माननीय मंत्री जनाब दानिश आजाद अंसारी साहब के साथ की गईं अभद्रता किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ इसकी सख्त अल्फाजों में मजम्मत करता हैं तथा ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हैं कि मोहसिन रजा को तत्काल प्रभाव से हज कमेटी के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करे। मीटिंग में संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद युनूस ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शारिक अदीब अंसारी साहब,राष्ट्रीय महासचिव अकरम कुरैशी साहब,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नफीस मंसूरी साहब,राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अंसारी साहब,राष्ट्रीय विधि सलाहकार सज्जाद हुसैन अंसारी साहब,राष्ट्रीय सचिव इदरीस अंसारी साहब एवं राष्ट्रीय सचिव शकील घोसी साहब आदि नेभाग लिया।