लरवनऊ। देसी तमंचा व अन्य हथियारों लैस गुंडों ने सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश महासचिव मारूफ अंसारी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमे तमंचा द्वारा फायर किये जाने के बाद वह बाल-बाल बच गये। घटना से नगरवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। घटना दिनांक 15 जनवरी, 2023, प्रातः बाद की है। जब अंसारी मोहल्ला चैधराना स्थित नगर पंचायत मलिहाबाद में अपने निवास पर जनता के दैनिक कार्यों को निपटाने में व्यस्त थे। तभी पड़ोस के ही सलमान और मुन्नू यादव ने अपने साथियों के साथ मारूफ अंसारी पर तमंचा एवं एवं हथियारों से जान लेवा हमला कर दिया। घटना के मूल में विपक्षियों के विरुद्ध नगर पंचायत मलिहाबाद के आगामी निकाय चुनाव मे अंसारी का अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से प्रवलतम प्रतिद्वंदी बनना बताया जा रहा है। उधर घटना के विरुद्ध सामाजिक संगठन आॅल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए इसे नगर के ही अशराफ समाज (सरवण मुस्लिम जातियां) द्वारा प्रत्यारोपित, सुनियोजित घटना बताते हुए प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट एवं जानलेवा हमला की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। संगठन ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जब- जब किसी पसमांदा मुस्लिम नवयुवक ने सियासत की दहलीज पर कदम रखा, (खास कर मुख्य रूप से भाजपा से) धर्म के नाम पर मुसलमानों में बराबरी के झंडावरदारों (अशराफ समाज) द्वारा पहले भी ऐसी घटनाओं को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जाता रहा है। संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि इसकी जांच एसआईटी से कराई जाये।