दिनांक 08 जनवरी, 2023 को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़, झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कलीम अंसारी की अध्यक्षता में शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस अंसारी चौक, धरधरो, जमुहा प्रखंड गिरीडी, झारखण्ड में मनया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कलीम सहित संगठन के अन्य लोगों ने इन शूरवीरों को श्रद्धांजलिस दी।। इस अवसर पर गरीबों को खिचड़ी खिालाकर उन्हें कम्बल वितरित किया गया।