News Detail

पसमांदा महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरूक

image

बहराइच। जनपद-बहराइच स्थित रुपईडीहा में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की राष्ट्रीय सचिव शमा बानो व जिला उपाध्यक्ष गुलनाज़ बानो ने पसमांदा महिलाओं को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक किया। संगठन की राष्ट्रीय सचिव शमा बानो ने पसमांदा महिलाओं को सरकारी लाभ को कैसे पाया जाये को लेकर कहा कि ज्यादातर पसमांदा महिलाएं/पुरुष दोनों को ही ये नहीं पता होता है कि आखिर सरकार पिछड़ों के लिये क्या कर रही है? ऐसी कौन सी योजना है जिससे पसमांदा को लाभ पहुंच सकता है। अज्ञानता के अभाव में ज्यादातर लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि आज आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ऐसे दबे, कुचले लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहा जिससे की इनकी पसमांदगी दूर हो सके। इसी विषय पर संगठन की उपाध्यक्ष गुलनाज़ बानों ने कहा कि जब तक इन दबे, कुचले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचेगा तब तक ये लोग देश के मुख्य धारा से नहीं जुड़ पायेंगे, क्योंकि इनके पास संसाधनों की भारी कमी है और जब सरकार पिछड़ों को लाभ पहुचाने की योजनाओं को चला रही है तो क्यों न इसका फायदा हमारे पसमांदा समाज को मिले। जिसके लिये हम लगातार लगन से काम कर रहे हैं, और लोगों को इसका लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर अंजुम, गुलशन, शाहीन बानो, इल्मा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।