News Detail

संगठन का मुख़्य उद्देश्य भरतीय मूल के 85% पसमांदा मुसलमानों को जागरूक करना है- मोहम्मद यूनुस

image

https://crimevigilancenews.in/2022/12/24/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%A0%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A4%BC%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%89%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%AF/ बहराइच, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस के बहराइच कार्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर बोलते हुए उन्हों ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय मूल के 85 प्रतिशत पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरुक करना, सामाजिक सामान्ता एवं राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाना है। , देश मे आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना तथा संविधान के दायरे में रहते हुए राष्ट्रीय हित में पासमांदा समाज की तरक्की के लिए कार्य करना है। श्री मुहम्मद यूनुस ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी निकाय चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और पसमांदा समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को पासमानंदा मुसलमानों को साथ लेकर चलने के लिए निर्देष दिया । अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने जब प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की तो आदरणीय प्रधान मंत्री जी ने पसमांदा समाज को साथ लेकर कार्य करने का निर्देश दिया। ऑल इंडिया पासमानंदा मुस्लिम महाज़ पीएम के आह्वान का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। बैठक में मुख्य रूप से इबाद उल हक अंसारी कुतुब अंसारी शकील अहमद अंसारी, सरफराज सिद्दीकी ,मोहम्मद हलीम ,फैजान अहमद ,सुहेल अहमद, सिराज अली कादरी ,मोहम्मद इश्तियाक आदि मौजूद रहे ।