दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद अंसारी द्वारा की गई शिष्टाचार भेंट के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज द्वारा एक बैठक लखनऊ स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश के मुस्लिम पसमांदा मुसलमानों के सर्वांगीण विकास के लिए चिंता करना हम सब पसमांदा मुसलमानों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं दिखाई दे रहा है। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अनवर अंसारी ने कहा की देश का पसमांदा मुसलमान भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं पसमांदा मुसलमानों को जीवन की मुख्यधारा से जोड़ रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा प्रधानमंत्री को मदरसा मे अध्ययनरत पसमांदा विद्यार्थी द्वारा निर्मित देश के पूर्व राष्ट्रपति पसमांदा एपीजे अब्दुल कलाम का चित्र भेंट करना इस बात का प्रमाण है कि भारत निर्माण की प्रक्रिया में सभी वर्गों का योगदान प्रासंगिक है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अकरम कुरैशी राष्ट्रीय, संरक्षक सनोवर अली कुरेशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाइस्ता अख्तर, मिनहाजुद्दीन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।