News Detail

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने समान नागरिक संहिता पर की ज़ूम मीटिंग

image

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज द्वारा ज़ूम मिटींग का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ,राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट सनोबर अली कुरैशी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस साहब की अध्यक्षता में हुआ जिसमें (UCC) समान नागरिक संहिता पर सकारात्मक तरीके से चर्चा हुई।संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट सनोबर अली कुरैशी ने कहा वर्तमान सरकार पहले ड्राफ्ट तैयार करके भारत में रहने वाले विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु,संविधान के विशेषज्ञ एवं बुद्धिजीवी लोगों से विचार विमर्श करने के बाद संसद में बिल पेश करें हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।ज़ूम मिटींग में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अकरम कुरैशी,राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट शमीम अनवर,प्रदेश अध्यक्ष झारखंड डॉ कलीम अंसारी,प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान हाजी उमरदीन घोसी,प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा मो सज्जाद अली,प्रदेश अध्यक्ष गुजरात सलीम गरासीया,प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड डॉ सिराज अंसारी,वरिष्ठ समाजसेवी अयाज अहमद एवं युवा पसमांदा चितंक मो अली अंसारी आदि ने भाग लिया।अंत में राष्ट्रीय महासचिव अकरम कुरैशी ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।जय हिन्द जय भारत जय पसमांदा मुस्लिम महाज