News Detail

आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के पदाधिकारियों ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात

image

लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र सिंह चौधरी से संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अनवर अंसारी के नेतृत्व में उनके आवास पर जाकर मिला। प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए मांग पत्र में संगठन की ओर से मांग की गई कि आगामी निकाय चुनाव में पसमांदा बहुल क्षेत्र से पसमांदा कार्यकर्ता को टिकट चयन मे वरीयता दी जाए ।जिसे माननीय अध्यक्ष जी ने पूरा करने का आश्वासन दिया एवं कहा कि स्थानीय स्क्रीनिंग कमेटी भाजपा को इस संबंध में सूचित कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अनवर अंसारी, प्रदेश महासचिव मोहम्मद मारूफ अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन हाशमी, लखनऊ जिला अध्यक्ष राशु मलिक, एहतशाम अयूबी आदि लोग सम्मिलित थे।