ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की ज़ूम मिटींग का एहतमाम किया गया जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरूक कर उनको तालीम के एतबार से केंद्र सरकार और राज्य सरकार से स्कालरशिप मुहैया कराने के लिए चर्चा हुई।मिटींग में जनाब मो युनूस (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जनाब अकरम कुरैशी (राष्ट्रीय महासचिव) जनाब शारिक अदीब अंसारी (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) जनाब एड शमीम अंसारी (राष्ट्रीय प्रवक्ता) जनाब मो इदरीस (राष्ट्रीय सचिव) डॉ कलीम अंसारी (प्रदेश अध्यक्ष बिहार) जनाब जैनुल आबेदीन,जनाब इंजीनियर शफकत अली, जनाब परवेज़ उर्रहमान आदि पद अधिकारियों ने भाग लिया।