News Detail

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में नवंबर के आखरी हफ्ते में होगा पसमांदा सम्मेलन

image

दिल्ली I ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के पदाधिकारियो एवम् अन्य सद्स्यों के साथ दिनांक 25/10/2022, 5 PM पर अंसारी हाउस गली नंबर 18 जहीर नगर नई दिल्ली में श्री ताजुद्दीन अंसारी साहब के घर पर दिल्ली में पसमांदा सम्मेलन आयोजित करने हेतु एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की दिल्ली कार्यकारणी एवम् श्री सलीम अहमद कुरैशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के कोऑर्डिनेशन में तथा श्री शारिक अदीब अंसारी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ और श्री ताजुद्दीन अंसारी संरक्षक ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की देखरेख में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में नवंबर के आखरी हफ्ते में पसमांदा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में मुहम्मद युनुस एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़, शारीक अदीब अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष, श्री सलीम अहमद कुरैशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शोएब आलम प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, श्री कलीम अंसारी प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड जफर अंसारी उपाध्यक्ष, नफीस मंसूरी सेक्रेट्री, जमील अहमद अंसारी सेक्रेट्री, अयाज़ अंसारी उपाध्यक्ष प्रो जैनुल आबेदीन जाफरी एडवाइजर आदि शामिल थे। श्री ताजुद्दीन अंसारी साहब को दिल्ली यूनिट का संरक्षक बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है। श्री सलीम अहमद कुरैशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पसमांदा सम्मेलन का कोऑर्डिनेटर नियुक्ति किया गया है। पसमांदा सममेलन श्री शरिक अदीब अंसारी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।