News Detail

सीतापुर मे इम्तियाज ने की आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक

image

5/10/2022 को ग्राम महमूदपुर रोहिला, विकास खण्ड ऐलिया, विधान सभा सदर, सीतापुर मे मोहम्मद इम्तियाज भाई ने आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज की एक बैठक आयोजित की । बैठक मे जिला प्रभारी जिबराइल उस्मानी,जिला अध्यक्ष तौक़ीर अहमद अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी रईस अहमद, इदरीस प्रधान और सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे। बैठक मे पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की जयन्ती मनायी गयी उनकी जीवनी पर चर्चा की गयी । बैठक मे मोहम्मद इम्तियाज अली को विधान सभा अध्यक्ष सदर मनोनीत किया गया ।