News Detail

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने दिया विभिन्न जिलों में ज्ञापन

image

भारत सरकार द्वारा हिंदू सिक्ख एवं बौद्ध के अतिरिक्त अन्य में धर्मान्तरित हुए व्यक्तियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने के संबंध में गठित दो सदस्यीय आयोग को वंचित उपेक्षित एवं पिछड़े मुसलमानों के लिए हितकारी बताते हुए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के आवाहन पर आज सीतापुर लखीमपुर खीरी कासगंज लखनऊ बरेली आदि पसमांदा मुस्लिम बाहुल्य जिलों में प्रधानमंत्री मोदी के नाम धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया । ज्ञापन में कहा गया है कि बर्षो से सामाजिक असमानता का दंश झेल रहे पसमांदा मुस्लिम समाज के सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक स्तर को सभी के अनुरूप समान अवसर देने हेतु मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जो कमीशन गठित किया है भविष्य में इसके परिणाम पसमांदा समाज के लिए उत्साहजनक साबित होंगे। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब पसमांदा मुसलमानों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने के संबंध में कमीशन गठित किया गया है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज आयोग के समक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज के समस्त तथ्यों को दृढ़ता से पक्षकार बनकर रखेगा ताकि आयोग द्वारा निर्मित रिपोर्ट में पसमांदा हितों का पूर्ण संज्ञान लिया जा सके एवं केंद्र सरकार आयोग की सिफारिशों की संतुति कर सभी के लिए समान अवसर देते हुए मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों को जो हिंदू दलित जातियों से भी बदतर जीवन यापन कर रहीं हैं, को भी अनुसूचित जाति का दर्जा देने का प्रावधान कर सकें।