आज आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के लखनऊ स्थित कार्यालय में सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष जनाब अनवर हुसैन शाह फौजी साहब, जनाब तौफीक शाह अल्वी (प्रभारी सुल्तानपुर), जनाब मंजूर हुसैन शाह (नव नियुक्त मण्डल प्रभारी अयोध्या मंडल), जनाब अखलाक अहमद उर्फ वादेशाह (नव नियुक्त मंडल सचिव, अयोध्या मंडल) ने राष्ट्रीय प्रवक्ता एड0 शमीम अनवर अंसारी से मुलाकात कर अयोध्या मंडल में संगठन के विस्तार एवं कार्य योजना पर चर्चा की। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पसमांदा समाज के हित में पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे। संगठन की ओर से दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत शुभकानाएं...