News Detail

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पसमांदा हितों के सम्बन्ध में की चर्चा

image

दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और विधायक जनाब इमरान हुसैन साहब से उनके जन्म दिन पर उनके निवास पर एक ख़ास मुलाकात हुई जिसमे टीम उर्दू अकादमी वाइस चेयरमैन हाजी ताज मुहम्मद, हज कमेटी चेयरमैन हाजी मुख्तार अंसारी, निगम पार्षद हाजी आमिल मालिक, मशहूर शायर जनाब शर्फ नानपारवी, उर्दू अकादमी मेम्बर रुखसाना खातून, उर्दू अकादमी मेम्बर जनाब असरार कुरैशी और मुहम्मद नफीस मंसूरी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़)