News Detail

पहले भी आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ PFI पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करता आ रहा है

image

देश में भारतीय संविधान के विरुद्ध एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तथाकथित सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के विरुद्ध भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसी एनआईए द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से जो तथ्य सामने आए हैं उससे यह जगजाहिर हो गया है कि संगठन देश के भीतर सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के विरुद्ध तो कार्य कर ही रहा है। भारतीय संप्रभुता को भी चेतावनी देते हुए देश विरुद्ध कार्य में लिप्त हैं यहां गौरतलब है कि देश में पीएफआई के अतिरिक्त अन्य सामाजिक संगठन जो अपने आप को देशहित की दुहाई दे रहे हैं, उन्हें भी देश की अखंडता एवं संप्रभुता के विरुद्ध कार्य करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये। सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज लगातार अपने लिखित बयानो एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा देशविरूद्ध कार्यों को असंगत मानते हुए इसके संचालन एवं संचालन कर्ताओं के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग करता रहा है भारत सरकार द्वारा पीएफआई के विरुद्ध किए जा रहे खुलासों को भारत की न्यायप्रिय जनता के हित में हितकारी मानते हुए ऑल इंडिया पसमांदा महाज इसका समर्थन करता है। संगठन की विचारधारा मे देश सर्वप्रथम है, क्योंकि राष्ट्रवाद की भावना ही हमारे देश को को वैश्विक स्तर पर मजबूत कर जगदगुरु की अवधारणा में परिवर्तित कर सकती है पीएफआई द्वारा देश के आंतरिक सुरक्षा एवं संरक्षा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास देश के विरुद्ध अपराध है। जिसका हमारा संगठन देश हित में विरोध करता है। तथा देश में कार्य कर रहे अन्य समान विचारधारा के संगठनों के संचालन पर भी पूर्ण विराम लगाने की भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है।