logo image
logo image
  • Home
  • About Us
    • About us
    • Member
    • Mission & Vision
    • Objective
    • Future Plan
  • Media
    • Image
    • Video
  • Event
    • Image
    • Video
  • Contact Us

About Us

देश में मुस्लिम समाज की संरचना में शामिल विदेशी मूल के शासक वर्ग की वर्तमान में 15 प्रतिशत आबादी वाला मुस्लिम नेतृत्व शेष 85 प्रतिशत पसमांदा देशज मुस्लिम समुदाय में समानता व सामाजिक न्याय करने में पूर्णतः अक्षम रहा हैI यह धर्मान्तरित भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम के आजीविका के साधन अधिकांशतः हस्तशिल्प, तकनीकी मजदूर, बुनकर, हाथ कारीगर, छोटे किसान व खेत मजदूर हैं जो कि राजनैतिक व बौद्धिक रूप से अति पिछड़े हैं।

Instagram

  • image
  • image
  • image
  • image
  • image
  • image
  • image
  • image

9084448524,
9795005100
OR ymohd930@gmail.com,
pasmandavoice@gmail.com

Gallery

  • Home
  • Gallery

Gallery

image

ज़िला बहराइच की महिला प्रभारी श्रीमती शमा बानो पसमांदा मुस्लिम समाज की महिलाओं को जागरूक करती हुई।

image

ज़िला बहराइच की महिला प्रभारी श्रीमती शमा बानो पसमांदा मुस्लिम समाज की महिलाओं को जागरूक करती हुई।

image

आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने जिला-सीतापुर में हर घर तिरंगा अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने हेतु तिरंगा यात्रा निकालते।

image

दिनांक 7 अगस्त 22 को विधान सभा मिश्रिख जनपद सीतापुर मे कुछ पुराने साथियो के सहयोग से पसमांदा समाज की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के जिला अध्यक्ष तौक़ीर अहमद अंसारी ने किया और पसमांदा नीतियो के बारे मे लोगो को बताया ।

image

आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के जिला अध्यक्ष परवेजुर्रहमान अंसारी ने जिला लखीमपुर में भारी संख्या में लोगों के साथ तिरंगा यात्र निकाली

image

दिनांक 11 अगस्त को आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की महिला विंग की महिलाओं ने रूपैडिहा, ज़िला बहराइच में तिंरगा यात्रा निकाला

image

बिलासपुर पीलीभीत के ज़िला प्रभारी श्री उल्फत अंसारी साहब की अध्यक्ष्ता में एक मीटिंग आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन करने हेतू आयोजित की गई।

image

गुजरहना,पोस्ट मोतीपुर ज़िला बहराइच से तिरंगा यात्रा की शुरआत हुई और तहसील मिहोनपुरव पर समाप्त हुई। इस तिरंगा यात्रा में ज़िला प्रभारी श्री इमरान राइनी, इबादुल हक अंसारी प्रभारी तहसील मिहिनपुरवा, शकील अंसारी ऑफ़िस सेक्रेटरी एवम् पसमांदा एक्टिविस्ट, नफीस अंसारी, जैश अंसारी , महताब राइनी अध्यक्ष बलहा विधान सभा, शोएब राइनी ज़िला उपाध्यक्ष,राजू अंसारी अजमल अंसारी मुन्नू अंसारी, एवम् पसमांदा एक्टिविस्ट ने भाग लिया।

image

दिनांक 14 अगस्त 2022 को आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज (रजि.) जनपद सीतापुर की जानिब से सीतापुर पुलिस प्रशासन की देख रेख एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी यात्रा मे जिला अध्यक्ष तौक़ीर अहमद अंसारी, जिला प्रभारी जिबराइल उस्मानी, जिला मीडिया प्रभारी रईस अहमद, जिला सचिव नियाज अहमद अंसारी, अजीम, मोहम्मद शुऐब, नगर अध्यक्ष सीतापुर जावेद अख्तर, नगर अध्यक्ष खैराबाद इश्तियाक अली, नगर मन्त्री इरफान अन्य साथी इमरान, पप्पू बक्शे वाले, रियाजुल, अफजाल अहमद, अशफाक और सैकड़ो नगर वासियो ने भाग लिया । यात्रा मे भाग लेने वाले सभी भाइयो का हम दिल से शुकरिया अदा करते है, तथा सीतापुर पुलिस प्रशासन को शान्तिपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए बहुत बहुत धन्यावाद एवं आभार।

image

दानिश आजाद अंसारी मंत्री उत्तर प्रदेश शासन का आज बहराइच आगमन पर कैसरगंज अस्पताल के सामने ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के जिला उपाध्यक्ष सिराज अली कादरी और उनके समर्थकों ने जोरदार तरीके से मंत्री जी का खैर मकदम स्वागत किया I इस अवसर पर कैसरगंज के तमाम सम्मानित नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे l

image

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज रजि.माहिला विग अध्यक्ष गुलनाज बानो, माहिला विंग प्रभारी शमा बानो, माहिला विंग सचिव इल्मा बानो, महिला विंग उपाध्यक्ष शहीन बानो, पसमांदा मुस्लिम माहिलाओ को जागरूक करती हुई रूपैडिहा सहजना गवां में

image

आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के बहराइच जिला महामंत्री फैज़ान अहमद ने अपने समर्थकों के साथ माननीय मंत्री दानिश आज़ाद अन्सारी जी का किया जोरदार स्वागत.

image

आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ (रजि0) बहराइच जिला कमेटी तहे दिल से इस्तकबाल करती है

image

मुसलमानों में जाति व्यवस्था पर शोध कर रहीं ऑक्सफोर्ड लंदन यूनिवर्सिटी की छात्रा शीरीन आजम एवं सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज (रजिस्टर्ड) की महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव शमा बानो में आज बहराइच जनपद के रुपैडिहा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में मुस्लिम पसमादा महिलाओं से संपर्क कर उनसे मुसलमानों में जाति व्यवस्था के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सवाल कर उनके सामाजिक आर्थिक राजनीतिक एवं सांस्कृतिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर शोध छात्रा द्वारा महिलाओं से मुसलमानों में जाति व्यवस्था से उनके सामाजिक आर्थिक स्तर पर पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर महिलाओं ने कहा कि उच्च जाति के लोगों द्वारा समाज में विकास के प्रत्येक स्तर पर शोषण किया जाता है।राष्ट्रीय सचिव महिला विंग शमा वानो ने कहा की शिक्षा अकेला ऐसा हथियार है जिसके बल पर समाज एवं व्यवस्था की अग्रिम पंक्ति में स्थान बनाया जा सकता है। भ्रमण मे शाहीन वानो, गुलनाज बानो, आफरीन अंसारी, सज्जन अली,सलामुनिशां आदि साथ रहे।

image

AIPMM के प्रदेश सचिव जनाब मोहम्मद रईस जोगी साहब ने लखनऊ स्थित संगठन कार्यालय में मुलाकात कर जोगी समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं संगठन से प्राप्त होने वाले समाधान और सुझाव पर चर्चा की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका समाज महाज के हितों में बराबर सहयोग कर इसे विस्तार देता रहेगा।

image

shamim anwar

image

जो भाई चारे के पक्ष में नहीं उनपर कसें शिकंजा

image

जो भाई चारे के पक्ष में नहीं उन पर कसो शिकंजा

image

पसमांदा कार्यकर्ता जनाब इमरान अंसारी मलिहावाद, ने आज प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अनवर अंसारी से मुलाकात कर आगामी 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले पसमांदा सम्मेलन के विषय में चर्चा की

image

श्री शरीक अदीब अंसारी (कार्यवाहक अध्यक्ष) प्रोफेसर मसूद आलम फलाही साहब को मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए

image

30 अक्टूबर को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की यूपी प्रेस क्लब हज़रतगंज, लखनऊ में आयोजित कार्यशाला को विभिन्न मीडिया द्वारा कवरेज मिला।

image

30 अक्टूबर, 2022 को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज द्वारा यूपी प्रेस क्लब, हजरतगंज, लखनऊ में आयोजित कार्यशाला की कुछ यादगार झलकियां

image

अपना फैसला अपना सम्मान-85 प्रतिशत पसमांदा की अब यह पहचान

image

ऑल इंडिया मसूदी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य लखनऊ निवासी जनाब महमूद हसन हाशमी साहब को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु कार्य करने का अवसर मिलने के लिए संगठन की ओर से बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं...

image

chivanna

image

समान नागरिक सहिंता विषय पर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने की वर्चुअल बैठक

image

प्रधानमन्त्री का पसमांदा के विकास की चिंता करना गर्व का विषय है : aipmm

image

बालिका दिवस की सभी बेटियों की बधाई

image

ddd

image

dasd

image

a

image

Big meeting to Mufti Umer Elyaasi Sahab (Chief Imam of All India Imam Association) With Mr Nafees Mansuri (National Vice President of All India Pasmanda Muslim Mahaz) in Delhi

image

सलीम कुरेशी वरिष्ठ पत्रकार एवं स्टेट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया पासमांदा महाज जी का बरेली रेलवे स्टेडियम मैं गर्मजोशी के साथ iBFA ऑल इंडिया चेयरमैन प्रवीण भारद्वाज जी द्वारा मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर  सम्मान किया

image

कल लखनऊ के मंडी परिषद स्थित श्रम विभाग के उपश्रम आयुक्त जनाब शमीम अख्तर अंसारी साहब से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर पसमांदा आंदोलन की आगामी रणनीतियों के संबंध में चर्चा की एवं सुझाव साझा किये.

Contact info

Location

4th Floor, Flat No. 107, N.G. Gulistan Apartment, Khandari Bazar, Lalbagh, Lucknow-226001

Call Us

9084448524 9795005100 9695005100 9616743873

Email Us

ymohd930@gmail.com, pasmandavoice@gmail.com

About

  • About us
  • Member
  • Mission & Vision
  • Objective
  • Future Plan

Quick Links

  • Media Image
  • Media Video
  • Event Image
  • Event Video
  • Contact Us

Follow us

image

Copyright @ 2022 AIPMM. All Rights Reserved by Barcosys

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy