ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज
परिचय
देश में मुस्लिम समाज की संरचना में शामिल विदेशी मूल के शासक वर्ग की वर्तमान में 15 प्रतिशत आबादी वाला मुस्लिम नेतृत्व शेष 85 प्रतिशत पसमांदा देशज मुस्लिम समुदाय में समानता व सामाजिक न्याय करने में पूर्णतः अक्षम रहा हैI यह धर्मान्तरित भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम के आजीविका के साधन अधिकांशतः हस्तशिल्प, तकनीकी मजदूर, बुनकर, हाथ कारीगर, छोटे किसान व खेत मजदूर हैं जो कि राजनैतिक व बौद्धिक रूप से अति पिछड़े हैं। इस समाज के बीच ऑल इण्डिया मुस्लिम पसमांदा मुस्लिम महाज एक राष्ट्रवादी, सह-अस्तित्व, सर्वधर्मसमभाव वसुधैव कुटुम्बकम, देशभक्ति व विकास की सर्वजनहिताय सर्वजनसुखाय नीतियों को सभी धर्मो को साथ लेकर चरितार्थ करने वाला एक सामाजिक उन्नयन की अपेक्षा करता समर्पित सामाजिक, सांस्कृतिक, सामाजिक अधिकारिता व समतामूलक समाज के लिए संकल्पबद्ध पंजीकृत ट्रस्ट संगठन है। जो अभी प्रमुख रूप से उ0 प्र0 व बिहार के पसमांदा बाहुल्य चिन्हित जनपदो में कार्यरत है, तथा भविष्य में देश के 100 पसमांदा बाहुल्य जनपदों के संसदीय क्षेत्रों में सामाजिक न्याय और अधिकारिकता पर कार्य करने की एक विस्तृत लक्षित कार्ययोजना वाला अराजनैतिक संगठन है।